Saturday, April 20, 2024
HomeEntertainmentकेवल अल्लू अर्जुन ही नहीं, साई पल्लवी, विजय सेतुपति,फहाद फासिल जैसे इन...

केवल अल्लू अर्जुन ही नहीं, साई पल्लवी, विजय सेतुपति,फहाद फासिल जैसे इन दक्षिण फिल्मों के स्टार्स का भी है पूरे देश में क्रेज

ऐसा पहली बार नहीं है, जब बॉलीवुड में अचानक दक्षिण सिनेमा के कलाकारों की आवाजाही देखी जा रही है। इससे पहले भी दक्षिण सिनेमा के ऐसे कई कलाकार हैं, जो हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाते रहे हैं। हेमा मालिनी, रेखा, श्रीदेवी, कमल हासन, वेंकेटेश, चिरंजवी, नागा अर्जुन और ऐसे कई कलाकार हैं,  जिन्होंने हिंदी सिनेमा में पहचान बनाई है। पिछले कुछ समय से ‘बाहुबली,’ ‘केजीएफ’ और हाल के दौर में ‘पुष्पा’ के क्रेज ने लोगों को काफी प्रभावित किया है। लेकिन सिर्फ अल्लू अर्जुन ही नहीं, ऐसे और भी कई कलाकार हैं, जिनकी हिंदी सिनेमा में एंट्री को पसंद किया गया है। दरअसल, दक्षिण सिनेमा सिर्फ तमिल या तेलुगू तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ऐसे कई कलाकार हैं, जो दक्षिण सिनेमा के बाकी प्रान्त से भी आ रहे हैं या आये हैं, जिन्हें दर्शक देखना पसंद कर रहे हैं और कुछ ऐसे भी कलाकार हैं, जिनके आने का मुझे ही नहीं दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है। पृथ्वीराज  सुकुमारन, दुलकर सलमान, साई पल्लवी जैसे कई और कलाकार हैं, जिनकी लोकप्रियता हिंदी सिनेमा में लगातार बढ़ रही हैं,  कुछ ऐसे ही कलाकारों पर एक नजर

पृथ्वीराज सुकुमारन

रानी मुखर्जी के साथ पृथ्वीराज ने ‘अय्या’ में काम किया था। पृथ्वीराज की यह हिंदी में पहली फिल्म थी। इसके बाद वह ‘औरंगजेब’ और ‘नाम शबाना’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है और दर्शकों ने उन्हें बेहद पसंद भी किया है और आने वाले समय में पूरी उम्मीद की जा रही है कि पृथ्वीराज और भी हिंदी फिल्मों में नजर आ सकते हैं। पृपृथ्वीराज मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार हैं, उन्होंने सिर्फ मलयालम सिनमा में ही नहीं तेलुगू और तमिल सिनेमा में शानदार तरीके से काम किया है। इन दिनों इनकी फिल्म ‘ब्रो डैडी’ चर्चे में है ।

साई पल्लवी

साई पल्लवी के बारे में कम ही लोग जानते होंगे कि साईं पल्लवी एक डॉक्टर रही हैं और डॉक्टर बनने के बाद फिल्मों में अपने करियर का सफर शुरू किया।साई ऐसी अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो मेकअप करना बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं। उन्हें बिना मेकअप के ही अभिनय करना पसंद है। साई की फैन फॉलोइंग सिर्फ तमिल फिल्मों तक सीमित नहीं है, उनकी फिल्मों के हिंदी डब किये हुए वर्जन भी खूब लोकप्रिय हो रहे हैं। धनुष के साथ उनका राउडी बेबी सांग काफी लोकप्रिय है। साई के फैंस उनके अभिनय के इस कदर कायल हैं कि उनको इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि साई हिंदी फिल्मों में एंट्री कब लेंगी। हालांकि अब तक इसे लेकर कोई हलचल नहीं है, लेकिन भविष्य में उन्हें बेहतर विकल्प मिलेंगे, तो वह फिल्मों में आ सकती हैं। हाल ही में इनकी रिलीज हुई फिल्म ‘लव स्टोरी’ को खूब पसंद किया जा रहा है

दुलकर सलमान

दुलकर सलमान मलयालम सिनेमा के बड़े स्टार हैं। वह युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं। हिंदी सिनेमा में उन्होंने शुरुआत फिल्म ‘जोया फैक्टर’ से की थी।  हालाँकि फिल्म कामयाब नहीं रही, लेकिन उनके काम की सराहना हुई थी। युवाओं में उनका एक अलग क्रेज है, खासतौर से लड़कियों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं उनके पास। इनकी फिल्म ‘ओके कणमणि’ अब तक देखी गई सबसे बड़ी और खास फिल्मों में से एक रही है। आने वाले समय में अगर वह हिंदी फिल्मों में और अधिक नजर आएंगे तो निश्चित तौर पर उनकी हिंदी फैन फॉलोइंग में इजाफा ही होगा।

फहाद फासिल

फहाद फासिल को अचानक से ओटीटी की वजह से काफी लोकप्रियता मिल गई है। मैंने खुद एक के बाद लगातार फहाद की सारी फिल्में देख डालीं। इसकी वजह यह है कि फहाद न सिर्फ सीरियस फिल्मों में, बल्कि हास्य फिल्मों में भी जबरदस्त तरीके से काम करते हैं।  हाल ही में ‘पुष्पा’ : द राइज में भी वह सिर्फ अंत के 15 मिनट में नजर आए हैं। लेकिन उनके 15  मिनट की उपस्थिति ने दर्शा दिया है कि ‘पुष्पा’ की अगली सीरीज में फहाद का दमदार किरदार होगा। उनकी फिल्म ‘मालिक’, ‘ट्रांस’, ‘जोजी’, ‘बंगलौर डेज’, ‘कुम्बलंगी नाइट्स’, ‘विक्रम’ और ‘अथिरण’ ऐसी फिल्में हैं, जो हिंदी में तो नहीं हैं, लेकिन यह इस कदर बनी हैं कि आप आसानी से इससे कनेक्ट हो सकते हैं। फहाद को लम्बे समय से हिंदी सिनेमा में लाने की तैयारी हो रही है और पूरी उम्मीद है कि वह किसी बड़े ब्रेक से साथ ही हिंदी सिनेमा में एंट्री लेंगे।

विजय सेतुपति

विजय सेतुपति तमिल सिनेमा इंडस्ट्री के बड़े नामों में से एक हैं। उन्होंने कई सार्थक किरदारों से खुद को साबित किया है और दर्शक उनके काम को बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘मुम्बईकर’ की शूटिंग पूरी कर ली है। ‘मुम्बईकर’ का निर्देशन संतोष सिवन कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मेसी , रणवीर सॉरी और संजय मिश्रा भी हैं। विजय की फिल्में विक्रम वेधा , 96  और सुपर डीलक्स खूब फेमस हुई हैं।विजय सेतुपति, कटरीना कैफ के साथ, श्रीराम राघवन की फिल्म में भी नजर आएंगे।

Source: MissMalini

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments